गर्मी में एक बार खा लिया ये बेंगलुरू फल, दिनभर रहेंगे फ्रेश, बाजार में जबरदस्त डिमांड

अभिनव कुमार/दरभंगा: गर्मी शुरू होते ही शीतल पेय पदार्थ के साथ वैसे फलों की बिक्री शुरू हो जाती है, जिसमें पानी की प्रचूरता रहती है. तरबूज भी इसी श्रेणी का फल है. इसमें प्रचुर मात्रा में पानी पाया जाता है. साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद है. दरभंगा के बाजार में तरबूज की जबरदस्त बिक्री हो रही है. लोगों की डिमांड को पूरा करने के लिए दरभंगा के व्यापारी दूसरे राज्यों से तरबूज मंगवा रहे हैं. दरभंगा में इन दिनों बेंगलुरु के तरबूज की जबरदस्त बिक्री हो रही है. इससे पहले महाराष्ट्र और गोवा से तरबूज मंगवाया जा रहा था. लोगों को बाजार में 18 से 20 रुपए प्रति किलो में ही तरबूज मिल रहा है.

तरबूज के थोक विक्रेता राजकुमार ने बताया कि बेंगलुरु से तरबूज मंगवाने में 50 हजार अतिरिक्त खर्च हो जा रहा है. महाराष्ट्र या गोवा से मंगवाने में इतना खर्च नहीं पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि पिछले 14 वर्षो से सीजनल फल की बिक्री करते आ रहे हैं. हर साल जरूरतों को पूरा करने के लिए बाहर से ही तरबूज मंगवाना पड़ता है. इसके बाद कुछ मार्जिन रखकर खुदरा विक्रेता को दे देते हैं. अभी फिलहाल दरभंगा के बाजार में बेंगलुरु का ही तरबूज बिक रहा है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र या बेंगलुरू के तरबूज की कीमत में कोई फेक नहीं होती है. सिर्फ किराए में अंतर होता है. महाराष्ट्र के मुकाबले बेंगलुरु से तरबूज मंगवाने में प्रति ट्रक 50 हजार रुपए ज्यादा खर्च आता है.

यह भी पढ़ें- मात्र 3 महीने में हो जाता है ये फल..मेहनत कम..प्रजाति जन्नत, और कमाई 10 लाख, बाजार में आते ही हो जाता है खत्म

रोजाना 25 ट्रक तरबूज आ रहा है दरभंगा
राजन कुमार ने बताया कि फिलहाल दरभंगा में तरबूज की जबरदस्त खपत है. रोजाना बंगलुरू से 25 ट्रक तरबूज आ रहा है. इसके बाद भी तरबूज बाजार से खत्म हो जा रहा है. बता दें कि चिलचिलाती धूप और गर्मी में जल युक्त फलों का सेवन सेहत के लिए भी काफी लाभकारी होता है. ऐसे फलों के सेवन से आप डिहाइड्रेशन से बच सकते हैं. यही वजह है कि सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में तरबूज की खपत बढ़ गई है. तरबूज एक ऐसा फला है, जिसे हर उम्र के लोग खा सकते हैं.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Food, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool