शिमला. हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रिकॉर्ड इस कदर टूट चुके हैं कि शिमला के बाजारों में लोग पंखों की खरीदारी के लिए मानो टूट पड़े हैं. शिमला सहित हिमाचल के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां घरों में पंखे नहीं लगाए जाते थे. यहां पर तापमान इतना सामान्य रहता है कि कभी जरूरत ही नहीं पड़ती थी. लेकिन, इस वर्ष गर्मी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दुकानों में डिस्प्ले पर टेबल फैन दिखने लगे हैं और लोग बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए टेबल फैन खरीदने को मजबूर हैं.
तापमान में बढ़ोतरी से बाजारों में बिक रहे पंखे
लोअर बाजार के व्यापारियों की मानें तो इस वर्ष पंखों की मांग बढ़ चुकी है. तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोग पंखे खरीदने को मजबूर हो चुके हैं. हालांकि, इससे पहले भी पंखे बिकते रहे हैं, लेकिन तब कम संख्या में बिकते थे. इस वर्ष शिमला में तापमान बहुत ज्यादा बढ़ चुका है, तापमान 30 डिग्री से पार जा चुका है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बाजारों में पंखे खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. लोग ऑनलाइन माध्यम से भी पंखों की खरीद कर रहे हैं.
प्री-मानसून से पहले तक हीटवेव अलर्ट
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. 17 से 18 जून तक प्रदेश में प्री-मानसून आने की संभावना है. इससे पहले प्रदेश के लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है. विशेष तौर पर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में हीटवेव का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. मैदानी जिलों हमीरपुर, ऊना, सिरमौर, सोलन और बिलासपुर में इस दौरान लू चलने की भी संभावना है.
प्रदेश में तापमान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में तापमान में सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैं. हिमाचल में इतिहास का सबसे अधिक तापमान हमीरपुर के नेरी में 46.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा ऊना में 46 डिग्री तापमान देखने को मिला था. धर्मशाला और सोलन में भी तापमान ने पिछले 11 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है. पहाड़ों की रानी शिमला में भी तापमान ने बीते 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
Tags: Himachal news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 19:02 IST