गर्मी का मौसम अपने साथ ही कई खास फलों की बहार लाता है. इनमें कुछ खास फल ऐसे हैं, जिनका इंतजार लोगों को बेसब्री से रहता है. वैसे तो इस मौसम का सबसे खास फल, फलों का राजा आम है लेकिन गर्मी के इसी मौसम में आने वाले कई खास फल भी ऐसे हैं, जो तन को पसीने से निचोड़ देने वाले इस मौसम में लोगों को अपनी ठंडी तासीर और मजेदार स्वाद से दिल और दिमाग दोनों को कुछ मिनटों में सुकून दे देते हैं.