गया : रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इसी कड़ी में 05 जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 06217 यशवंतपुर-गया समर स्पेशल यशवंतपुर से पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते 27 अप्रैल से 25 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 07.30 बजे खुलकर सोमवार को 07.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल गया से 29 अप्रैल से 27 मई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे.
भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल का यह है समय
इसके अलावा गाड़ी संख्या 03423 भागलपुर-हरिद्वार समर स्पेशल किउल-मोकामा-पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-वाराणसी- अयोध्याधाम के रास्ते भागलपुर से 29 अप्रैल से 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 13.55 बजे खुलकर 17.55 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 17.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03424 हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल हरिद्वार से 30 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना जं. रूकते हुए 21.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
सीएसएमटी मुंबई-दानापुर स्पेशल का यह है समय
वहीं गाड़ी संख्या 01107 सीएसएमटी, मुंबई-दानापुर स्पेशल पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-वाराणसी-अयोध्याधाम के रास्ते दिनांक 30 अप्रैल एवं 04 मई को सीएसएमटी, मुंबई से 23.20 बजे खुलकर क्रमशः 02 मई एवं 06 मई को 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01108 दानापुर-सीएसएमटी, मुंबई स्पेशल 02 मई एवं 06 मई को दानापुर से 13.30 बजे खुलकर क्रमशः 03 मई एवं 07 मई को 17.00 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 23:30 IST