ग्वालियर में शादी के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया है. लड़की ने वरमाला के दौरान दूल्हे की शक्ल देखकर शादी करने से इनकार कर दिया. दरअसल लड़की को रिश्ता पक्का होने के समय लड़के का फिल्टर से तैयार किया गया फ़ोटो दिखाया था.
दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार
दरअसल आगरा निवासी ममता की शादी ग्वालियर के उटीला गांव में रहने वाले अनिल चौहान से तय हुई थी. शादी तय करने के समय युवती के परिजन से लड़के की मुलाकात हुई थी. वहीं युवती को मोबाइल पर ही फोटो दिखाकर शादी पक्की कर दी थी, लेकिन जब दूल्हा दुल्हन शादी के समय स्टेज पर आए तो दुल्हन ने दूल्हे की शक्ल देखकर शादी से ही इनकार कर दिया.
वरमाला के दौरान लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी हंगामा हुआ और मामला थाने तक पहुंच गया जिसके बाद पुलिस ने वर वधू पक्ष के बीच समझौता कराया. इसके तहत लड़की बिना शादी किए रिश्ता तोड़कर आगरा चली गई.
.
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 17:36 IST