खा गए न धोखा! ये खाने वाली रसमलाई नहीं… जलाने वाली मिठाई है, इस दिवाली करें ट्राई

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा: बचपन में खेल-खेल में शुरू किया गया काम कई बार लोगों के लिए बिजनेस और कमाई का बेहतर जरिया बन जाता है. इन्हीं में से एक झुमरी तिलैया के झंडा चौक निवासी निकिता सोमानी अपने शौक को बिजनेस के रूप में बदलकर अच्छी कमाई कर रही है.

यूट्यूब की मदद से सीखा था वैक्स कैंडल डिजाइन
निकिता सोमानी ने बताया कि वह बिजनेस परिवार से जुड़ी हैं. बताया कि बचपन में स्कूली शिक्षा के दौरान गर्मियों की छुट्टी में उन्हें घर में समय बिताना पड़ता था. उन्होंने बताया कि उनके दुकान में मिलने वाले वैक्स से वह यूट्यूब की मदद से 5 मिनट्स आर्ट एंड क्राफ्ट बनाकर गर्मी की छुट्टियां बिताती थी. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में वह पेपर कप में वैक्स को अलग-अलग डिजाइन देकर कैंडल तैयार करती थी.

आपदा को अवसर में बदलकर कारोबार किया शुरू
निकिता ने बताया कि वर्ष 2020 में कोविड के दौरान लॉकडाउन के समय में उन्होंने खाली समय में आपदा को अवसर में बदलकर अपने इस शौक को दोबारा शुरू करते हुए कैंडल बनाना और इसकी बिक्री शुरू की. इसके बाद ग्रेजुएशन करने वह बेंगलुरु चली गई. वर्ष 2022 में उन्होंने साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद 2023 से उन्होंने अपने कैंडल आर्ट को बिजनेस का रूप देते हुए बड़े स्तर पर इसका निर्माण शुरू किया.

घर में तैयार करती हैं कैंडल
22 वर्षीय निकिता ने बताया कि दीपावली को लेकर उन्होंने अपनी मम्मी, दादी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर घर पर एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइन और खुशबू वाले कैंडल तैयार किए हैं. कैंडल की शुरुआती कीमत ₹20 से शुरू होकर अधिकतम 450 रुपये तक है. इसमें कंक्रीट कैंडल, टेरा पॉटर दीया, रोज, लैवेंडर, सैंडलवुड, कॉफी, लेमन ग्रास खुशबू से भरे जार कैंडल 250 रुपये पीस, मोतीचूर लड्डू, कैंडल 40 रुपये पीस, स्टार बर्ग कैंडल, रसमलाई कैंडल 250 रुपये प्रति पीस, पॉजिटिव थिंकिंग की लेवल लगी कैंडल ग्लास समेत कई डिजाइन शामिल हैं. बताया कि सॉयल वैक्स और बीईईएस वैक्स का इस्तेमाल कैंडल बनाने के लिए करती हैं. खुशबूदार कैंडल बनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से फ्रेगरेंस मांगे जा रहे हैं.

कई शहरों में डिलीवरी, ऐसे करें बुकिंग
निकिता ने बताया कि उन्होंने अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग लाइट एंड ग्लो के नाम से किया है. अपने स्टार्टअप को लेकर वह एक वेबसाइट भी तैयार करवा रही हैं. बताया कि तब तक कोई भी व्यक्ति उनके इंस्टाग्राम आईडी light and glow और व्हाट्सएप नंबर 7779983388 के माध्यम से संपर्क कर कैंडल की बुकिंग और डिलीवरी देश के किसी भी हिस्से में कोरियर सर्विस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. बताया कि अभी फिलहाल उन्हें बेंगलुरु, दिल्ली, पटना, रांची, राजस्थान, नागपुर, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर जैसे बड़े शहरों से आर्डर प्राप्त हो रहे हैं.

Tags: Diwali, Diwali Celebration, Kodarma news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool