पलामू (झारखंड). जुताई किसी भी फसल की खेती के लिए पहली क्रिया है. फसल का उत्पादन खेत की जुताई पर निर्भर करता है. खरीफ का सीजन जुलाई से शुरू होता है, लेकिन इससे पहले गर्मी के मौसम में खेत की एक बार गरमा जुताई करना बेहद जरूरी है. इससे फसल उत्पादन में लाभ मिलता है. एक्सपर्ट से जानें कि गरमा जुताई में किसान किन बातों को विशेष ध्यान रखें. रबी फसल की कटाई के बाद खेत खाली हो जाते हैं.
वहीं, गर्मी में खाली खेत पानी के अभाव में हार्ड हो जाते हैं, जिससे बचने के लिए खेत की गरमा जुताई बेहद जरूरी है. कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार ने Local 18 को बताया कि खेत में केमिकल फर्टिलाइजेशन से जमीन के 6 इंच तक मिट्टी हार्ड हो जाती है. इससे खरीफ के सीजन में कल्टीवेटर से जुताई करने पर खेत में 3 इंच तक ही जुताई हो पाती है. इससे खेत का कड़ी मिट्टी टूटती नहीं और जड़ों का विकास नहीं हो पाता. इसके लिए किसानों को गर्मी के मौसम में एक बार गरमा जुताई करना बेहद जरूरी है.
मई में करें गरमा जुताई
कृषि वैज्ञानिक ने आगे बताया कि गरमा जुताई करने का सबसे उपयुक्त समय मई का महीना होता है. इस मौसम में तापमान बहुत ज्यादा होता है. इस दौरान जमीन के अंदर कीड़े मकोड़े घर बना लेते हैं. वहीं, जुताई करने से मिट्टी पलटती है, जिससे कीड़ों के साथ उनके अंडे और घर नष्ट हो जाते हैं. इससे वो आगे खरीफ की फसल को नुकसान नहीं पहुंचा पाते. साथ साथ जुताई के बाद मिट्टी के अंदर हवा का संचार होता है.
6 इंच तक करें जुताई
कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि गरमा जुताई जमीन में 6 इंच तक करनी जरूरी है. किसी भी फसल के जड़ का विकास 6 से 9 इंच तक होगा, जिससे फसल बेहतर तैयार होती है. इसके लिए किसान ट्रैक्टर के साथ दो हल वाले एमपी फ्लाई, डिस फ्लाई, क्यूचिजन फ्लाई मशीन के हल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे खेत में 6 इंच तक गहरी जुताई हो जाती है. जुताई करने पर बारिश होने के बाद खेत में पानी ठहरता है, जिससे मिट्टी में नमी बनी रहती है.
कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366
.
Tags: Agriculture, Farming, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 16:40 IST