खन्ना, 22 अगस्त 2024-15 अगस्त की सुबह करीब 3.30 बजे खन्ना के शिवपुरी मंदिर में चोरी और शिवलिंग को अपवित्र करने की घटना में पंजाब पुलिस को सफलता मिल गई है.
इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है, पुलिस ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की है. आरोपियों की पहचान रेशम सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी गोठा तहसील सतारगंज जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड, हनी पुत्र बलराम निवासी महिंदपुर थाना नंगल जिला रोपड़, रवि कुमार पुत्र राम पाल महिंदपुर थाना नंगल जिला रोपड़ के रूप में हुई है। हालांकि, उनका एक साथी दिल्ली जेल में भी बताया जाता है।
इस पूरे ऑपरेशन में खन्ना, बटाला, नंगल और चंडीगढ़ पुलिस भी सहयोग करने की बात कही जा रही है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इस संबंध में एसएसपी खन्ना जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आरोपियों का एक गिरोह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और मेरठ जिले का है. यह गैंग कई सालों से चोरियां कर रहा था. इनका निशाना सिर्फ धार्मिक स्थल ही बनते हैं। ये गिरोह गुरुद्वारों या मंदिरों को निशाना बनाते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, वे पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सक्रिय थे। खन्ना 13 या 14 अगस्त को आए थे. एक दिन पहले एक आरोपी ने मंदिर में जाकर माथा टेका और अंदर से रेकी की. बाकी लोगों ने बाहर से रेकी की. 15 अगस्त की सुबह उसने वारदात को अंजाम दिया। उनका मकसद सिर्फ मंदिर में चोरी करना था. इस बीच आरोपी की गिरफ्तारी की खबर है.