Search
Close this search box.

खडूर साहिब से सांसद भाई अमृत पाल सिंह के पिता भाई तरसेम सिंह ने आज अपनी टीम के साथ सचखंड श्री हरिमंदर साहिब में माथा टेका

खडूर साहिब से सांसद भाई अमृत पाल सिंह के पिता भाई तरसेम सिंह ने आज अपनी टीम के साथ सचखंड श्री हरिमंदर साहिब में माथा टेका।
इस मौके पर उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब पर बैठकर मूल मंत्र का जाप किया, जिसके बाद उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघवीर सिंह से मुलाकात की.

Punjab Ludhiana MP Amritpal Father Tarsem Singh Reaching Meeting Sikh  Groups Regarding SGPC Amritsar Elections News Update| Punjab Ludhiana SGPC  Elections Update | लुधियाना पहुंचे अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह: बोले ...

भाई तरसेम सिंह ने ज्ञानी रघवीर सिंह जी को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें पंज सिंह साहिबों ने 30 अगस्त को श्री अकाल तख्त साहिब में होने वाली बैठक में सुखबीर सिंह बादल के संबंध में लिए जाने वाले फैसले के बारे में चर्चा की लिखा कि बादल सरकार के दौरान सुखबीर बादल ने जो गलतियां कीं, वे बहुत बड़े अपराध हैं, पंथ को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना होगा, चाहे वह डेरा सिरसा से माफी हो, डेरा सिरसा की फिल्म को बढ़ावा देना हो या डेरावाद को बढ़ावा देना हो, ऐसी कई घटनाएं हैं। उनकी सरकार के दौरान हुआ, इसलिए मैं जत्थेदार साहिब से अपील करता हूं कि सुखबीर बादल और उनकी पार्टी पर 10 साल के लिए राजनीतिक और धार्मिक प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस जत्थेदार को पंथक परंपराओं के मुताबिक फैसला लेना चाहिए. ताकि कोई सामने से ऐसा अपराध न कर सके, उन्होंने कहा कि संगत ने जो अपील की थी, वही बातें इस मांग पत्र में लिखकर जत्थेदार को दी गई हैं. ताकि जत्थेदार कोई गलत निर्णय न ले सकें। उन्होंने कहा कि जत्थेदार को ऐसा निर्णय लेना चाहिए जिसका पूरा सिख समुदाय सम्मान कर सके और जत्थेदार को भी सम्मान महसूस हो. वो दवाइयां उन्हें मुहैया नहीं कराई गई हैं, उन्होंने कहा कि आज हम इस मामले में अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर से मिलने जा रहे हैं और उनसे इस बारे में चर्चा भी करेंगे. उन्होंने कहा कि ये प्रशासन की जिम्मेदारी है. परिवार हर दिन इतनी दूर नहीं जा सकता, इसलिए प्रशासन को इन बातों का ध्यान रखते हुए उन्हें पूरी मेडिकल सुविधा मुहैया करानी चाहिए

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool