क्लानौर से गुरदासपुर जा रही बस का हुआ हादसा, ड्राइवर की लापरवाही से हुई टक्कर
क्लानौर से गुरदासपुर जा रही एक बस का हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण बस ने सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल से टक्कर मारी। मोटरसाइकिल सवार युवक ने बताया कि वह सड़क किनारे खड़ा था और उसने किसी तरह अपनी जान बचाई। हादसे के बाद बस पुली पर चढ़ गई, और जब लोग मौके पर पहुंचे तो बस का ड्राइवर फरार हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने शक जताया कि ड्राइवर नशे की हालत में था। इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गुरदासपुर अस्पताल भेजा गया।