फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में नई सुविधाओं के साथ एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण हो रहा है. दरअसल गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए नया अस्पताल बनकर तैयार हो रहा है, जहां मरीजों के लिए ट्रॉमा सेंटर की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. फिरोजाबाद में अभी तक क्रिटिकल केस में मरीजों को आगरा या फिर दिल्ली रेफर किया जाता है. उन मरीजों का यही सभी सुविधाओं के साथ इलाज हो सके, इसके लिए करोड़ों रुपये के बजट के साथ अस्पताल तैयार किया जा रहा है.
फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बलवीर सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि फिरोजाबाद में मरीजों की सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है और इसी कड़ी में हाल ही में मरीजों के लिए क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण करवाया जा रहा है. यहां 100 बेड की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद ट्रॉमा सेंटर का विस्तार किया गया था लेकिन वहां बेड की कमी के चलते गंभीर मरीजों का सही ढंग से इलाज नहीं हो पा रहा था. जिसको देखते हुए अब एक अलग से क्रिटिकल केस के लिए अस्पताल का निर्माण हो रहा है. इस अस्पताल के बनने के बाद मरीज को अन्य जगह रेफर नहीं किया जाएगा और गंभीर से गंभीर बीमारी का यहीं इलाज हो सकेगा.
इलाज के लिए आगरा-दिल्ली जाने की जरूरत नहीं
प्रिंसिपल डॉ बलवीर सिंह ने आगे कहा कि इस क्रिटिकल हॉस्पिटल में हर तरह के गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा. यहां सांस के मरीज, किडनी के मरीज, हार्ट के मरीज या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को भर्ती किया जाएगा और अच्छे डॉक्टरों से उनका इलाज कराया जाएगा. इससे फिरोजाबाद के लोग गंभीर से गंभीर बीमारी होने पर भी यहां आ सकेंगे और उन्हें आगरा या दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 18:36 IST