06
6. यदि आप लगातार फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं तो इससे समय से पहले ही स्किन एजिंग की समस्या नजर आ सकती है. कुछ फाउंडेशन में केमिकल सन्सक्रीन, सिंथेटिक फ्रेगरेंस इस्तेमाल किया जाता है जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, त्वचा की कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं. इससे काफी महिलाओं को झर्रियों, झाइयों, महीन लाइंस, एज स्पॉट्स नजर आ सकते हैं. इन सभी समस्याओं से स्किन को बचाए रखना है तो आप ब्रॉड-स्पेक्ट्रम एसपीएफ, विटामिन सी, ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल करें.