क्या आप भी शेव के बाद रेजर को बाथरूम में छोड़ देते हैं? भूलकर भी न करें ये गलती, कई बीमारियों को दावत है ये आदत 

How to Keep Your Razor After Shave: हम अपने घरों में सैकड़ों तरह के काम करते हैं. कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं. इन चीजों को इस्तेमाल के बाद अपनी जगह रख देते हैं. कुछ चीजें ऐसी हैं जिनकी जगह लोग फिक्स कर देते हैं. मसलन, अधिकांश पुरुष नियमित तौर पर शेव करते हैं. शेव करने के बाद रेजर को नियत जगह पर रख देते हैं. अमूमन लोग रेजर को शेव करने के बाद बाथरूम में ही ब्रश के फोल्डर में रख देते हैं या वॉश बेसिन के पास वाले फोल्डर में रख देते हैं. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो अब से इसे दोबारा सोचिए. क्योंकि ऐसा करने से आप खुद ही कई बीमारियों को दावत दे सकते हैं.

पानी वाली जगह में रखने के नुकसान
सीएनएन की एक न्यूज रिपोर्ट में अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के गाइडलाइन का हवाला देते हुए बताया गया है कि यदि आप शॉवर के पास या बाथरूम में रेजर को रखने की गलती करते हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें क्योंकि इससे रेजर में असंख्य बैक्टीरिया का बसेरा हो सकता है. दरअसल, जब आप बाथरूम में रेजर को रखते हैं या टूथब्रश के रेजर को रखते हैं तो पानी के छींटें रेजर में जाते रहेंगे. इससे वहां का वातवरण मॉइश्चर होता रहेगा. जहां माइश्चर ज्यादा होता है वहां बैक्टीरिया अपना घर बना लेता है. जब रेजर में बैक्टीरिया अपनी पकड़ मबूत बना लेगा तो यह शेव करते समय आपकी स्किन में घुस सकता है और कई बीमारियों को जन्म दे सकता है. इसलिए कभी भी रेजर को पानी में भीगाकर या पानी के संपर्क वाली जगहों में न रखें.

किस तरह रखें रेजर
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के मुताबिक शेव करने के बाद रेजर को अच्छी तरह धो लें और उसे सूखा लें. आप किसी भी तरह से इसे सूखा सकते हैं. आप इसे धूप में छोड़ दें या ड्रायर से सूखा दें. एकेडमी के मुताबिक एक रेजर से चार-पांच बार से ज्यादा शेव न करें. अगर रेजर डिस्पोजेबल है तो चार-पांच बार में यह पुराना हो जाता है और इसके बाद रेजर के होल्डिंग में भी बैक्टीरिया या अन्य सूक्ष्म जीवों के पनपने का खतरा है. रेजर को हर हाल में पानी वाली जगह के पास न रखें बल्कि इसे सूखी जगह में रखें ताकि इसमें बैक्टीरिया का बसेरा न हो. कोशिश करें कि रेजर के लिए अलग फोल्डर हो और वह सूर्य की रोशनी के एकदम पास हो.

इसे भी पढ़ें-क्या आप भी लेते हैं प्रोटीन सप्लीमेंट? मिले इतने खतरनाक केमिकल कि जानकर पीट लेंगे माथा, सीधे लिवर पर कर रहा हमला

इसे भी पढ़ें-6 विटामिनों का खजाना है यह पत्ता, शरीर में घोल देता है अमृत का रस, खाने से ठहर जाएगी उम्र, दुर्लभ बीमारियां भी नहीं आएंगी पास

Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool