5 Amazing Styling Tips to Look Younger: जाने-अनजाने में कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां करते हैं कि अपनी ही उम्र से ज्यादा के दिखने लगते हैं. कई बार ये गड़बड़ मेकअप की होती है तो कभी हेयर स्टाइल की. इतना ही नहीं, हमारे गलत कपड़े पहनने और ड्रेस चुनने के चलते भी हमारी उम्र काफी ज्यादा नजर आने लगती है. क्या आपको भी ऐसा लगता है कि आप कभी-कभी तैयार होने के बाद अपनी उम्र से भी ज्यादा की नजर आती हैं? हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान रखने पर आप ऐसी परेशानी से बच सकती हैं. इतना ही नहीं, अगर आप ये टिप्स फॉलो करती हैं तो हो सकता है, आप अपनी उम्र से कम की ही नजर आने लगें. फॉलो कीजिए ये स्टाइलिंग टिप्स.
1. हमारे लुक्स को तय करने में हेयर स्टाइल का बड़ा हाथ होता है. जब भी आप बाल बांधें तो लो-पोनीटेल बनाने के बजाए हाई पोनीटेल बनाएं. इससे आप ज्यादा यंग नजर आती हैं. जबकि वहीं जब आप लो-पोनीटेल बनाते हैं तो आपका चेहरा ज्यादा मेच्योर नजर आता है.
2. बालों से ही जुड़ा एक और टिप है. अक्सर हम फंक्शन या इवेंट्स में बाल खुले रखते हैं. लेकिन याद रखें कि जब भी आप बालों को खुला रखें तो साइड पार्टीशन ही करें. इससे आपकी उम्र कम नजर आती है. जबकि मिडिल पार्टीशन यानी बीच की मांग निकालने पर आप अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी नजर आएंगी.
3. जब भी आप इंडियन स्टाइल का ड्रेस कैरी करें, जैसे सलवार-सूट या साड़ी तो बिंदी आपके लुक को खूब निखारती है. लेकिन अगर आप बड़ी बिंदी लगाते हैं तो ये आपको ज्यादा उम्र का दिखाता है. जबकि छोटी बिंदी आपको कम उम्र का दिखाती है.
4. अगर आप कुर्ती या सूट पहन रही हैं तो दुपट्टे को अपने दोनों कंधे पर न लें. ये स्टाइल आपको थोड़ा ओल्ड दिखाता है. इसके बजाए आप दुपट्टे को एक कंधे पर लें. ये ज्यादा जचेगा.
5. अगर आप ऑफिस गोइंग हैं तो राउंड नेक के कुर्ते पहनने के बाजए आप क्लोज्ड नेक की कुर्ती पहने. ये आपको थोड़ा प्रोफेशनल लुक देता है और आपको यंग दिखाता है.
Tags: Lifestyle, New fashions
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 18:32 IST