नई दिल्ली. इस शख्स पर सोनीपत के कुंडली थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेरशाह गांव से पांच बच्चों को अगवा करने का आरोप है. इस शख्स पर यह भी आरोप है कि मोटी रकम कमाने की चाहत में वह इन बच्चों को बेचने की फिराक में था. इसी मंसूबे के साथ वह इन बच्चों को लेकर दिल्ली के नरेला रेलवे स्टेशन पहुंचा था.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने ममेरे भाइयों से मिलने शेरशाह गांव गया था. एक दिन इसकी निगाह इन बच्चों पर पड़ गई. जिसके बाद, इसने अपने दिमाग में साजिश के तार बुनने शुरू कर दिए. साजिश का पूरा तानाबाना बुनने के बाद आरोपी उस रास्ते में आ बैठा, जहां से रोजाना ये बच्चे ट्यूशन के लिए निकलते थे. साजिश के तहत, इस शख्स ने पहले बच्चों के साथ मेल जोल बढ़ाया और फिर रोजाना उन्हें कुछ न कुछ खाने के लिए देने लगा.
समय के साथ बच्चे इस शख्स को पहचानने लगे. अब समय था, साजिश के आखिरी पायदान का. 28 मार्च की दोपहर ये पांचों बच्चे रोजाना की तरह घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकले. रास्ते में एक बार फिर यह शख्स मिल गया. इस शख्स ने पहले बच्चों को चिप्स दिलाए और फिर घुमाने के बहाने एक ऑटो में बैठा लिया. इसके बाद, यह ऑटो दिल्ली की तरफ दौड़ चला. कुछ घंटों के बाद ये पांचो बच्चे इस शख्स के दिल्ली के नरेला रेलवे स्टेशन पर थे.
तभी, नरेला रेलवे स्टेशन पर गश्त पर पहुंची रेलवे पुलिस की नजर स्कूल बैग लिए इन पांचों बच्चों पर पड़ गई. उस वक्त ये पांचो बच्चे प्लेटफार्म पर चहलकदमी कर रहे थे और यह शख्स इनसे कुछ दूरी पर था. शक होने पर पुलिसकर्मियों ने पांचों बच्चों से बातचीत शुरू की. बच्चों ने बताया कि वह इस शख्स के साथ मुंबई जा रहे हैं. जब पुलिस कर्मियों ने बच्चों से पूछा कि यह शख्स उनके रिश्ते में क्या लगता है, तो बच्चे इस सवाल का जवाब नहीं दे सके.
इसके बाद, पुलिस को पूरी कहानी समझते देर नहीं लगी. वहीं दूसरी तरफ, आरोपी ने देखा कि पुलिसकर्मी लंबे समय से बच्चे से बात कर रहे है, तो वह घबराकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद, पुलिस ने आरोपी को अपने संरक्षण में लेकर आरोपी अपहरणकर्ता की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद, टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी अपहरणकर्ता को दिल्ली के एक ठिकाने से सब्जीमंडी रेलवे स्टेशन पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस उपायुक्त (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, गिरफ्तार हुए इस आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सेतु वर्मा के रूप में हुई है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गोकुलबेटा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाल रुहिला गांव का मूल निवासी है. कुछ समय पहले वह रोजगार की तलाश में दिल्ली आया था और यहां एक मोमबत्ती की फैक्टरी में काम कर रहा है. बच्चों का अपहरण करने के बाद वह बच्चों को लेकर उत्तर प्रदेश के हरदोई लेकर जा रहा था.
आरोपी सेतु वर्मा ने पूछताछ में खुलासा किया कि हरदोई में इन बच्चों की बेचने का सौदा होने वाला था. बच्चों के इस सौदे से उसे मोटी रकम मिलने वाली थी. पुलिस आरोपी अपहरणकर्ता की आपराधिक पृष्ठभूमि पता लगाने का प्रयास कर रही है. साथ ही, यह पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है कि क्या पहले भी यह शख्स बच्चों के अपहरण की वारदात को अंजाम दे चुका है. इस शख्स के साथ और कौन कौन से शख्स मिले हुए हैं, उनका भी पता किया जा रहा है.
.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police, Hardoi News, Kidnapping Case, Sonipat news
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 14:56 IST