Basil Leaves Benefits: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते कम उम्र में ही लोगों को कई तरह की बीमारियां घेरने लगी हैं. हाई कोलेस्ट्रॉल के मामले भी काफी बढ़ गए हैं जो कि दिल की सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होता है. ऐसे में तुलसी के पत्ते का सेवन काफी कारगर हो सकता है. तुलसी का पौधा धार्मिक रूप से काफी महत्वपूर्ण होने के साथ ही सेहत के लिहाज से भी काफी उपयोगी होता है. तुलसी के पौधे में मौजूद तत्व कई बड़ी बीमारियों में असरदार होते हैं. दिल संबंधी बीमारियों में तुलसी के पत्तों का सेवन बेहद फायदेमंद हो सकता है.