बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कोर्ट के बाहर ही गोलीबारी का मामला सामने आया है. यहां पेशी के लिए कोर्ट में पहुंचे पूर्व विधायक पर कुछ लोगों ने धनाधन गोलियां बरसाना शुरू कर दीं. इस हमले में 1 व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है.
हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने भी आरोपियों को पकड़ने के लिए फिल्मी स्टाइल में एक्शन दिखाया और पीछा करते हुए गिरफ्तार कर लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मंडी जोन के डीआईजी जी शिवा भी मौके पर पहुंचे थे. अब पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बिलासपुर कोर्ट के पास गोलीबारी होने से हड़कंप मच गया. गोली लगने से एक युवक घायल हो गया था. गोलीबारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर कोर्ट के पास ये गोलीबारी हुई है. गंभीर रूप से घायल घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल और फिर एम्स रेफर किया गया. डीएसपी मदन धीमान मामले की छानबीन कर रहे हैं.
घायल युवक की पहचान सौरभ पटियाल निवासी घुमारवीं के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमले का मुख्य आरोपी सौरभ पटियाल अपने साथियों के साथ पेशी के लिए कोर्ट आया था. आरोपी को करीब डेढ़ माह पहले ही मारपीट मामले में जमानत मिली थी. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने पटियाल पर गोली चलाई. बताया जा रहा है कि आरोपी गोली चलाने के उपरांत भाग गया लेकिन पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर देसी कट्टे सहित पकड़ लिया है.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
मंडी जोन के डीआईजी जी शिवा भी तत्काल जानकारी मिलते ही मौके पर पुहंचे. डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल जारी है. उन्होंने बताया कि 1बजे के करीब कोर्ट के सामने एक फायर हुआ था. जिसने शूट किया था उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी ने देसी कट्टा से हमला किया था. जिस पर बार हमला किया था उसका नाम सौरव पटियाल हैं. सौरव भी बिलासपुर का रहने बाला है. पकड़े गए आरोपी का नाम सन्नी हैं दो लुधियाना का रहने वाला है.
Tags: Bilaspur news, Himachal news
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 23:45 IST