ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा सोननगर रेलखंड के रफीगंज, जाखीम एवं फेसर स्टेशनों पर कई ट्रेनों का ठहराव शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसमें कोडरमा होकर चलने वाली 4 ट्रेनें शामिल हैं.
रेलवे के इस फैसले से कोडरमा स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों को काफी लाभ होगा. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे के द्वारा कोडरमा होकर चलने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव जाखीम एवं फेसर स्टेशनों पर दिया गया है. यह समय सारणी 9 मार्च से लागू होगी.
ये ट्रेनें रुकेंगी
– गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस 09.03.2024 से जाखीम स्टेशन पर 21.53 बजे पहुंचकर 21.55 बजे प्रस्थान करेगी.
– गाड़ी सं. 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस 10.03.2024 से जाखीम स्टेशन पर 05.05 बजे पहुंचकर 05.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
– गाड़ी सं. 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 09.03.2024 से जाखीम स्टेशन पर 05.47 बजे पहुंचकर 05.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
– गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 09.03.2024 से जाखीम स्टेशन पर 19.34 बजे पहुंचकर 19.36 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
– गाड़ी सं. 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 10.03.2024 से रफीगंज स्टेशन पर 06.58 बजे पहुंचकर 07.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
– गाड़ी सं. 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 12.03.2024 से रफीगंज स्टेशन पर 20.28 बजे पहुंचकर 20.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
– गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस 09.03.2024 से फेसर स्टेशन पर 22.01 बजे पहुंचकर 22.03 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
– गाड़ी सं. 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस 10.03.2024 से फेसर स्टेशन पर 04.57 बजे पहुंचकर 04.59 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
.
Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Local train, Train news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 08:01 IST