कोडरमा: मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद कई छात्रों का सपना मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने की होती है. हालांकि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी तैयारी को लेकर जिले से बाहर नहीं जा पाते हैं. कोडरमा जिला प्रशासन के द्वारा शुरू की गई संपूर्ण कवच योजना इस तरह के बच्चों के लिए बड़ी राहत देने का काम करेगा. अब ये बच्चे फ्री में मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करेंगे.
11वीं में नामांकन के बाद फ्री में करें तैयारी
कोडरमा जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के द्वारा संपूर्ण शिक्षा कवच योजना के तहत गरीब मेधावी बच्चों के लिए ऑनलाइन कोचिंग क्लास की व्यवस्था शुरू की गई है. अब बच्चे अपने स्कूल में इंटर की पढ़ाई के साथ ऑनलाइन अच्छे फैकल्टी से मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी कर सकेंगे. जिले के सरकारी विद्यालय में 11वीं में एडमिशन लेने के बाद छात्र नियमित रूप से स्कूल नहीं जा पाते हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से संपूर्ण शिक्षा कवच योजना अंतर्गत शिक्षा विभाग के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली एक संगठन के साथ टाई अप किया गया है.
जिला प्रशासन वहन करेगी ऑनलाइन क्लासेस का खर्च
उपायुक्त कोडरमा मेघा भारद्वाज ने बताया कि कोडरमा जिले के 13 प्लस टू विद्यालय में साइंस स्ट्रीम के लगभग 2000 छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा शुरू कराई गई है. ऑनलाइन क्लास 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा देने वाली संस्था के द्वारा झारखंड के दुमका समेत अन्य जिलों में भी इस प्रकार का कोचिंग का संचालन किया जा रहा है. कोचिंग संचालक का खर्च जिला प्रशासन की तरफ से वहन किया जाएगा.
विषयवार शिक्षक कराएंगे ऑनलाइन पढ़ाई
उपायुक्त ने बताया कि जिले के कुछ प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की भी कमी है. जिसको पूरा करने के लिए विभाग स्तर से प्रयास किया जा रहा है. संपूर्ण कवच योजना के तहत ऑनलाइन क्लास में बच्चे न सिर्फ मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करेंगे, बल्कि जिन विद्यालय में शिक्षकों की कमी है वहां बच्चों को विषयवार पढ़ाई की भी सुविधा मिलेगी. 11वीं के बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और बायोलॉजी विषयों की भी ऑनलाइन पढ़ाई अनुभवी शिक्षकों के द्वारा कराई जाएगी.
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 22:07 IST