Waterproof Makeup Tips: भारत का अधिकतर हिस्सा हीटवेव की चपेट में है. इस दौरान त्वचा और हेल्थ का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो चुका है. स्किन केयर के साथ मेकअप भी ऐसा होना चाहिए जिससे आपकी त्वचा खराब न हो. मेकअप करना हर लड़की का शौक होता है, लेकिन इस गर्मी में लॉन्ग लास्टिंग कैसे हो सकता है? इसके लिए आपको वॉटरप्रूफ मेकअप करने की जरूरत होगी. इसे कैसे करना है आइए जानते हैं इसकी टिप्स एंड ट्रिक्स…
वॉटरप्रूफ मेकअप करने के लिए सबसे पहले आप बर्फ से फेस का मसाज करें. इसके बाद पानी में लिक्विड फाउंडेशन को मिक्स करें. अब पानी से फाउंडेशन को निकालकर फेस पर लगाएं. फाउंडेशन को निकालने के लिए आप किसी चम्मच की मदद ले सकती हैं. जब यह फेस पर अच्छे से अप्लाई हो जाए तो इसपर लूज पाउडर को स्पंज से अप्लाई करें, ताकि फाउंडेशन अच्छे से लॉक हो जाए. इसके बाद अपने पसंद के हिसाब से ब्लश लगा लें और आखों का मेकअप कर लें. आप इसे स्किप भी कर सकते हैं क्योंकि यह वॉटरप्रूफ नहीं होगा.