कृषि कानूनों पर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मेडिकल ट्रीटमेंट, 14 फरवरी को बैठक का प्रस्ताव
पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, जो पिछले 55 दिनों से फसलों पर MSP और 12 अन्य मांगों को लेकर अनशन पर हैं, को शनिवार को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी ने खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मिलकर उन्हें 14 फरवरी को केंद्र और पंजाब सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद डल्लेवाल को ग्लूकोज चढ़ाया गया।
केंद्र की तरफ से बातचीत का प्रस्ताव मिलने के बाद किसान नेताओं ने डल्लेवाल को स्वास्थ्य उपचार देने के लिए सहमति जताई। डल्लेवाल ने मेडिकल एड लेने पर तो सहमति दी, लेकिन कुछ खाने से इनकार कर दिया। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि डल्लेवाल ने 14 फरवरी तक भोजन नहीं किया, तो उनकी स्थिति गंभीर हो सकती है। किसान नेताओं ने कहा कि वे डल्लेवाल को भोजन के लिए मनाएंगे।
डल्लेवाल के 55 दिन के अनशन के कारण उनका वजन 20 किलो घटकर 66 किलो 400 ग्राम रह गया है। इसके अलावा, डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनके किडनी और लिवर के टेस्ट रिजल्ट भी चिंताजनक हैं।
किसान संगठनों के बीच बैठकें भी जारी हैं, हालांकि शनिवार को एकता बनाने की कोशिश विफल रही। अब 21 जनवरी को 101 किसानों का जत्था दिल्ली की तरफ कूच करेगा, और 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां भी जारी हैं।
14 फरवरी को चंडीगढ़ में होने वाली बैठक को लेकर किसानों को उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी।