किसान हो तो ऐसा! भूल गया ड्राइवरी, अब खेती को ही बना लिया हुनर, देखें इनका जज्बा और इनका प्रयास

पूर्णिया : कहते हैं कि इंसान जीवन में सफल होने के लिए अलग-अलग तरह के अलग-अलग काम और लगातार प्रयास करते रहते हैं .ऐसे में कई लोगों को बहुत जल्दी सफलता मिल जाती है. तो कई लोगों को बहुत प्रयास करने के बाद सफलता मिलती है. दरअसल ऐसा इसलिए बता रहे हैं कि ऐसा ही पूर्णिया के इस किसान की कहानी है जो की यह किसान आज से पहले सड़क पर अपनी जिंदगी को स्टेरिंग के सहारे गुजारा करता था. लेकिन आज खेती-बाड़ी कर यह मुनाफा कमाते हुए परिवार के साथ अपना जीवन बिता रहे हैं.

ड्राइवर से किसान बनने तक का सफर
चलिए हम आपको बताते हैं इस ड्राइवर से किसान बनने तक का इन किसान भाइयों का सफर दरअसल वर्तमान में मित्तन ऋषि किसान खेती-बाड़ी कर कार्य कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने Local 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि वह अपने जीवन के आधी उम्र गाड़ी के स्टेरिंग को संभालने यानी ड्राइवरी में बिता दिया. तब जाकर लीज पर जमीन लेकर खेती कर रहा.

हालांकि वह पहले ड्राइवरी का काम किया करते थे बड़े से बड़े गाड़ियों में चालक रहकर उन्होंने कई वर्षों तक इस काम को किया लेकिन उन्हें कहीं सफलता नहीं मिला. उन्हें उस कमाई से परिवार चलाना मुश्किल हो गया जिसके बाद उन्होंने थक हारकर खेती-बड़ी करने को सोचा और अपने जान पहचान के दोस्त मित्र से मिलकर लीज पर जमीन लिया.

उन्होंने कहा तकरीबन 84 डिसमिल जमीन लीज पर लेकर खेती-बड़ी करने की शुरुआत की उन्होंने कहा कि शुरुआती दौड़ में उन्हें खेती-बड़ी करने का कुछ भी तजुर्बा नहीं रहा जिस कारण उन्हें कई तरह के नुकसान उठाने पड़ते थे. लेकिन अब खेती-बाड़ी करते-करते अनुभव और जानकारी बढ़ती गई .जिस कारण वह अपने खेती-बाड़ी को आगे बढ़ते गए.और मुनाफा कमाते रहे.उन्होंने कहा कि वह 84 डेसिमल खेत में बुलेट वैरायटी मिर्च की खेती की है हालांकि इस मिर्च का साइज बड़ा और मोटा के साथ वजनदार होता है .और इस मिर्च की बाजार में भी खूब डिमांड रहती है हालाँकि उनका उत्पादन मिर्चपूर्णिया के हरदा बाजार खुशीकीबाग बाजार सहित अन्य कई बार स्थानीय बाजारों में 40 से 50 प्रति किलो तक बिक जाते हैं .

कम लागत से कमाते मुनाफा
उन्होंने कहा कि मुनाफे की अगर बात की जाए तो मिर्च की खेती मुनाफे का सौदा है और इस मिर्च में बीमारी का भी प्रवाह कम होता है जिस कारण किसान भाइयों को कम लागत में ज्यादा मुनाफा होने की उम्मीद लगी रहती है .वह कहते हैं कि 84 डेसिमल खेत में उन्होंने बुलेट मिर्च वैरायटी की खेती की है और तकरीबन लागत 25000 आई है जो अब तक उन्होंने लागत पूंजी निकाल कर अब अगले 3 महीने तक मुनाफे ही कमाते रहेंगे और तीन लाख से अधिक मुनाफा कमायेंगे.

Tags: Bihar News, Local18, Purnia news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool