किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का 54वां दिन, 26 जनवरी ट्रैक्टर मार्च की स्ट्रेटेजी बनेगी
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 54वें दिन में प्रवेश कर चुका है और उनकी सेहत पर गंभीर असर पड़ा है। डल्लेवाल की हालत चिंताजनक हो गई है, उनके वजन में 20 किलो की कमी आई है और मेडिकल रिपोर्ट में किडनी और लिवर के टेस्ट का परिणाम भी चिंता जनक है। इसके बावजूद, वे अपनी मांगों के प्रति अडिग हैं।
खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है और अब हरियाणा के 10 किसान भी इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को किसानों के नेताओं की पटियाला में बैठक होनी है, जिसमें 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च की रणनीति तय की जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता व्यक्त की है और उनकी मांगों को मानने की अपील की है।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने डल्लेवाल की सेहत की स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिसमें उनका वजन 86 किलो से घटकर 66 किलो हो गया है। वहीं, गुरुवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 21 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था और केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि पीएम मोदी इस मुद्दे पर वार्ता नहीं करते, तो आंदोलन और तेज होगा। पंधेर ने MSP पर फसल खरीद की गारंटी कानून की मांग की है, जो किसानों के लिए महत्वपूर्ण है।