किसान की बेटी बनी गुमला की सेकेंड टॉपर, डॉक्टर बनने का सपना, अभी से NEET की तैयारी – News18 हिंदी

गुमला. झारखंड बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परिणाम में गुमला के किसान की बेटी रिद्धिमा कुमारी ने 95.80 फीसदी अंक लाकर जिले की सेकेंड टॉपर बनी हैं. वहीं, घाघरा प्रखंड के अपग्रेडेड उच्च विद्यालय टोटाम्बी के छात्र अमित उरांव भी संयुक्त रूप से जिले में सेकेंड टॉपर हैं. रिद्धिमा को हिंदी में 96,अंग्रेजी में 93, संस्कृत में 97, विज्ञान में 98 और सामाजिक विज्ञान में 95 अंक प्राप्त हुए हैं.

रिद्धिमा डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं. कहा कि मैं अभी से ही डॉक्टर बनने के लिए रांची में रहकर NEET की तैयारी कर रही हूं. रिद्धिमा तर्री के फसिया गांव में पूरे परिवार के साथ रहती हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर टेंगरिया पालकोट से हुई, जबकि वर्ग एक से 10वीं तक की पढ़ाई उर्सुलाइन गर्ल्स स्कूल गुमला से हुई. मैट्रिक बोर्ड का परिणाम आने के बाद से घर-मोहल्ले, विद्यालय में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

टाइम मैनेजमेंट सफलता का राज
रिद्धिमा ने बताया कि मैंने पढ़ाई को कभी बोझ नहीं समझता. एंजॉय करके पढ़ाई की. नियमित रूप से पढ़ाई, अनुशासन और टाइम मैनेजमेंट कारगर साबित हुआ. सलाह देते हुए कहा कि नियमित रूप से पढ़ाई करें. क्लास रूम में सक्रिय, सतर्क रहें. निश्चित ही 80% कांसेप्ट क्लास रूम में क्लियर हो जाएंगे. किसी भी चीज में परफेक्ट बनने के लिए रिवीजन बहुत जरूरी है. आगे कहा कि प्रेरणा अस्थायी है, लेकिन अनुशासन स्थायी है, इसलिए जीवन में अनुशासित रहें. निश्चित ही सफलता मिलेगी.

प्रधानाध्यापिका ने दी बधाई
वहीं स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर हिरमिला ने कहा कि छात्रा रिद्धिमा कुमारी शुरू से ही मेधावी और अनुशासित रही है. उसने अपने घर परिवार के साथ-साथ स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है. पूरा स्कूल उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है.

Tags: Gumla news, JAC, Jharkhand board result, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool