15 अगस्त को किसानों पर अत्याचार करने वाले पुलिस अधिकारियों के सम्मान में किसानों ने विरोध स्वरूप केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
शंभू बॉर्डर पर किसानों पर की गई कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मियों को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कार देकर सम्मानित करने की हरियाणा सरकार की सिफारिश पर आज प्रदेश भर में किसानों द्वारा भाजपा सरकार के पुतले फूंके गए। इसी कड़ी में गुरदासपुर के जहाज चौक पर किसानों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का पुतला फूंका गया और विरोध प्रदर्शन किया गया.
किसानों का कहना है कि किसान भाइयों पर अत्याचार करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करके हरियाणा और केंद्र सरकार ने किसानों के मनोबल को ठेस पहुंचाई है और शाही किसान ऐसा कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.