किसानों के लिए अच्छी खबर, माथे से हटी चिंता की लकीरें, फसल के लोन में मिली राहत…नहीं चुकाना होगा ब्याज

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के रहने वाले किसानों और इसके अलावा शाहपुरा के किसानों के लिए यह खबर बहुत काम की साबित होगी. इसके तहत खेती के लिए रबी सीजन में सहकारी बैंकों से ब्याज मुक्त कर्ज लेकर समय पर नहीं चुकाने वाले किसानों के लिए राहत मिली है. किसानों को डिफॉल्टर होने से बचाने के लिए राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने रबी सीजन का बकाया कर्ज चुकाने की लास्ट डेट 30 जून कर दी है.

भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले में रबी सीजन में समय पर लोन नहीं चुकाने वाले डिफाल्टर किसानों की संख्या 4380 है. 17 करोड़ 17 लाख मूलधन के रूप में और इसके अतिरिक्त ब्याज राशि चुकानी थी. यह राशि चुकता होने के बाद ही इन किसानों को खरीफ का ब्याज मुक्त लोन मिलता है. अब तिथि बढ़ने से किसानों को केवल मूलधन चुकाना होगा. ब्याज के रूप में अब तय राशि नहीं चुकानी होगी. सहकारी बैंक की ओर से सदस्यों को रबी और खरीफ सीजन में दो ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है. लोन की राशि समय पर चुकाने पर अगले सीजन के लिए लोन दिया जाता है.

किसानों को यह मिलेगा फायदा
भुगतान की तिथि 30 जून की गई है इससे किसानों की मूल राशि अवधिपार नहीं हुई है. इससे उन पर लगने वाला ब्याज और दंडनीय ब्याज का भुगतान काश्तकारों को नहीं करना पड़ेगा. प्रदेश में एक लाख 94 हजार 872 किसान 31 मार्च तक रबी सीजन का बकाया लोन नहीं चुका पाए थे. इसकी राशि 635 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इससे ये किसान नए ब्याजमुक्त लोन के लिए डिफॉॅल्टर हो गए थे. अब बैंक की ओर से तिथि बढ़ने से ये किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे.

Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool