Search
Close this search box.

‘किन्नू लेकर जा रहे हैं..’ पुलिस ने रुकवाया ट्रक, फिर जो मिला, धक से सिहर गए सिपाही

शाहपुरा. पूरे जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पुलिस लगतार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसके तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में शाहपुरा की रायला थाना पुलिस को सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को जब्त करते हुए करीब 1359 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है जिसकी बाजार कीमत करीब 2 करोड़ आंकी जा रही है. वहीं, इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. किन्नू की आड़ में तस्कर डोडा पोस्त लेकर जा रहे थे. पुलिस तस्करों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी कई खुला से हो सकते हैं.

शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावंत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर से मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देश मिले थे. जिले भर में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत सभी थानों में नाकाबंदी की गई. इसके तहत बुधवार सुबह रायला थाना की नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रुकवाया जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें अवैध डोडा पोस्त पाया गया जिसका कुल वजन 1359 है. इस मामले में हमने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है कि यह अवैध डोडा पोस्त कहां से लाया गया और कहां लेकर जा रहा था. बरामद डोडा पोस्त की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ 3 लाख 85 हजार आंकी जा रही है.

ये भी पढ़ें : STF ने पकड़ा तो युवक बोला ‘वायु सेना में हूं..’, फिर घर लेकर पहुंची, नजारा देख सन्न रह गए अधिकारी

करौली में 619 किलो अफीम की फसल नष्ट की
करौली जिले के सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत जीरोता के गांव बालाहेत में पुलिस ने एक किसान के खेत से अफीम की फसल पकड़ी. थानाधिकारी अनिल गौतम ने बताया कि जीरोता गांव की नदी के समीप करीब 2 बिस्वा भूमि पर अफीम की खेती हो रही थी. पुलिस ने दोपहर दो बजे से कार्रवाई शुरू की, जो देर शाम तक चलती रही. अफीम के अवैध पौधों को उखाड़कर नष्ट कर दिया. हालांकि, अफीम की पैदावार करने वाले किसान के बारे में पता नहीं चला है. पुलिस जानकारी में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें : नदी किनारे बनी झोपड़ी से आती थीं अजीब आवाजें, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख गई सहम

पटवारी ने गवाह बनने से किया इनकार
पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने संबंधित पटवारी को भी सूचना दी. पुलिस ने बताया कि पटवारी कार्रवाई प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार कर जांच के लिए आनाकानी करता रहा. काफी देर तक पुलिस की उससे बहस होती रही. हल्का पटवारी नरेश कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस को खेत का नक्शा और जमाबंदी देने को तैयार था, लेकिन पुलिस गवाह के रूप में शामिल करना चाहती थी, इसलिए इनकार कर दिया. देर शाम, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने सपोटरा तहसील के जीरोता हल्का पटवारी नरेश कुमार मीणा को सस्पेंड कर दिया. निलंबन काल में पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय करौली रहेगा.

Tags: Bhilwara news, Rajasthan news, Weird news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool