Search
Close this search box.

किचन में मंडरा रही है मक्खियों की फौज? वजहों को जानकर दूर करें परेशानी, काम आएगा ये डीआईवाई ट्रिक

हाइलाइट्स

अगर आप खाना को खुले में छोड़ देते हैं तो ऐसा बिलकुल ना करें. मक्खियों को दूर रखना है तो सड़ी चीजों को घर में ना रखें.

Best Way To Get Rid Of Flies: घर का किचन हो या बाथरूम, मक्खियों को कहीं भी जाने से रोकना मुश्किल काम है. मुश्किल तब होती है जब घर के सदस्‍य खाने के लिए बैठते हैं और प्‍लेट पर मक्खियां बैठने लगती हैं. इस वजह से संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाता है और घर बैठे लोग बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में कैमिकल वाले प्रोडक्‍ट लोग इस्‍तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन इसके भी कई साइड इफेक्‍ट हमें झेलने पड़ते हैं. ऐसे में अगर हम मक्खियों के आने की वजह पता कर लें तो इन्‍हें घर से दूर रखने में मदद मिल सकती है.

घर में क्‍यों आ जाती हैं मक्खियां?
1. खाने-पीने का खुला रहना:
अगर आप खाना या फलों को खुले में छोड़ देते हैं तो ऐसा बिलकुल ना करें. क्‍योंकि इनकी महक से मक्खियां आकर्षित होती हैं और घर में चली आती हैं.

2. कूड़ा फैला होना:
अगर आपके किचन में कचरे का डिब्बा भर गया है और आप उसे फेंक नहीं रहे तो तो इससे मक्खियां घर में आ जाती हैं. बेहतर होगा कि आप आप बड़े आकार का डस्‍टबिन रखें और उसे ढंकने की व्‍यवस्‍था करें.

3. गंदगी और नमी का बढ़ना:
आप ध्‍यान दें तो पाएंगे कि किचन में सिंक के नीचे या नमी वाली जगहों पर मक्खियां अधिक बैठती हैं. ऐसे में सिंक को साफ रखें और नमी वाली जगहों पर नींबू विनेगर जैसे स्‍मेल वाली चीजों से स्‍प्रे कर दिया करें.

इसे भी पढ़ें:कम मलाई से ज्‍यादा घी निकालने का मिल गया ट्रिक, बस चुटकीभर डाल दें ये एक चीज, दोगुना निकलेगा दानेदार देसी Ghee

4. खुला नाला और पाइप्स का होना:
अगर आपके घर या आसपास खुली नालियां बहती हैं तो इससे यहां मक्खियां पनपने लगती हैं. पाइप के स्‍मेल से ये घर में खिंची चली आती हैं.   

5. फल और सब्जियों का सड़ना:
अगर फल और सब्जियों की टोकरी में सड़ा फल रह जाए तो ये मक्खियों को बहुत जल्दी आकर्षित करता है. इसलिए सड़ी चीजों को घर के बाहर करें.

इसे भी पढ़ें:चाहते हैं खिले-खिले बनें चावल? अपनाएं दादी-नानी का ये तरीका, वजन भी करेगा कम, नहीं पड़ेगी प्रेशर कुकर की जरूरत

मक्खियों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका
आप सिरका और डिश सोप की मदद से एक डीआईवाई सॉल्‍यूशन बनाएं और इसका इस्‍तेमाल करें. इसके लिए आप एक कप एप्पल साइडर विनेगर में कुछ बूंदें डिश सोप की डालें. अब इसे किचन के उन जगहों पर रख दें जहां मक्खियां आती हैं. सिरके की गंध से मक्खियां आकर्षित होती हैं और जब वे सिरके में जाकर बैठने के प्रयास में डिश सोप में डूब जाती हैं और बाहर नहीं निकल पातीं.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool