कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप आफ कॉलेज में CUET का पेपर लीक, छात्रों ने किया हंगामा-पथराव – Breaking News Common University Entrance Test CUET paper leak in Kanpur maharana pratap group of college student create ruckus check details

कानपुर. महाराणा प्रताप ग्रुप आफ कॉलेज में CUET का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए छात्र-छात्राओं ने बुधवार को हंगामा किया. कॉलेज के परिसर में छात्रों ने पथराव भी किया. पेपर लीक की सूचना पर दूर दराज इलाकों से आए छात्रों का गुस्सा फूटा. सैकड़ो की संख्या में छात्रों के बेकाबू होने से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कॉलेज चौबेपुर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके में है.

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि चौबेपुर में मंधना के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में CUET के एंट्रेंस एग्जाम में सैकड़ों स्टूडेंट परीक्षा केंद्र में पहुंचे थे. छात्रों का आरोप है कि शाम-5 से 6 बजे की ऑफ लाइन मोड में परीक्षा होनी थी, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद भी कई कमरों में स्टूडेंट बैठे हुए थे.

इसी बात को लेकर छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालात बिगड़ते देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस बुला ली. पुलिस ने नाराज छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और पथराव शुरू कर दिया.

पुलिस ने पथराव करने वाले छात्रों पर थोड़ी सी सख्ती बरती तो छात्र और आक्रोशित हो गए और नारेबाजी पर उतर आए. छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘कमरों में पेपर रखे हुए हैं.’ स्थिति में सुधार न होता देख, भारी पुलिस बल कॉलेज में तैनात किया गया है.

कमरों का शीशा तोड़ने के लिए पथराव
छात्रों के साथ-साथ छात्राएं भी हंगामा काटने में पीछे नहीं रही. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें छात्राएं कमरों का शीशा तोड़ने के लिए उकसा रही हैं. दरअसल, छात्रों का आरोप था कि कमरों में पेपर रखे हुए हैं. हालांकि, पुलिस ने छात्रों को शीशा तोड़ने से रोक लिया. इस पर भी जमकर हंगामा हुआ.

Tags: Kanpur news, Paper Leak, UP news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool