काजोल ने शेयर किया ऑल ब्लैक लुक, सनग्लासेज में लगीं बला की खूबसूरत, आप भी कर सकते हैं ट्राई

नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस काजोल अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. कभी अपने साड़ी लुक, तो कभी वर्कआउट लुक से वह फैंस को ट्रेंड की जानकारी भी साझा करती रहती हैं.

अब एक्ट्रेस का ऑल ब्लैक लुक काफी वायरल हो रहा है. काजोल ने अपनी फिल्मों के जरिए भी अक्सर कई ट्रेंड लेकर आती रहती हैं. फिल्मों से ही नहीं एक्ट्रेस एड के जरिए भी जबरदस्त सैलरी पाती हैं. अभिनेत्री ने डीडीएलजे से सिमरन, कुछ कुछ होता है से अंजलि और कभी खुशी कभी गम से अंजलि जैसे किरदारों को अमर बना दिया था. दुश्मन, प्यार किया तो डरना क्या और अन्य कई शानदार फिल्मों में भी वह नजर आ चुकी हैं.

‘उनसे हैंडसम कोई था ही नहीं’, 15 साल में शादी, 18 साल में बनीं मां, विनोद खन्ना की दीवानी थीं ये टॉप एक्ट्रेस

वायरल हो रहा काजोल का लेटेस्ट लुक
काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी पिलेट्स क्लासेस से वर्कआउट की एक मजेदार तस्वीर शेयर की और फैंस से पूछा कि वे यह बताएं उनकी यह तस्वीर एक्सरसाइज से पहले की है या बाद की है. एक्ट्रेस का फोटो में ऑल ब्लैक लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

kajol

सनग्लासेज में ढा रही कहर

एक्ट्रेस एथलीजर और सनग्लासेज में ढा रही कहर
सामने आई फोटो में एक्ट्रेस एथलीजर और सनग्लासेज पहने पिलेट्स मशीन पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. क्योंकि समर में बिना सनग्लासेज निकलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. ऐसे में एक्ट्रेस का सनग्लासेज में फोटो शेयर करना उनके फैंस के लिए भी एक खास मैसेज हैं. आप भी गर्मा के इस मौसम में काजोल का ये ग्लास ट्राई कर सकते हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘चूंकि हर कोई जानना चाहता है कि मेरा वर्कआउट कैसा दिखता है… यहां एक तस्वीर है… अब बताओ ये वर्कआउट के पहले की है या बाद की. उनके इस पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई है.

Tags: Bollywood news, Kajol

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool