कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अमृता वारिंग ने पंजाब में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए
लुधियाना के राजगुरु नगर इलाके में एक मशहूर बेकरी के संचालक पर हुए जानलेवा हमले और राज्य में आए दिन हो रही आपराधिक हमलों की घटनाओं को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अमृता वारिंग ने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं.
पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल से मुलाकात के बाद अमृता वारिंग ने कहा कि कल लुधियाना में एक मशहूर बेकरी के मालिक पर जानलेवा हमला हुआ और राज्य में रोजाना हो रही आपराधिक घटनाएं कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाती हैं. जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने आज पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और अपनी चिंता जाहिर की. वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के भारत माला प्रोजेक्ट के तहत हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प को लेकर अमृता वारिंग ने आरोप लगाया कि किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है और कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. . वहीं फिल्म अभिनेत्री और सांसद कंगना रनोट के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान को लेकर भी उन्होंने हमला बोला और कंगना को ऐसी भाषा से बचने की सलाह दी.