Lok Sabha Election : दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट सीट पर मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. हालांकि, कन्हैया कुमार को यहां मनोज तिवारी से ज्यादा अपनों से चुनौती मिल रही है. कांग्रेस के कई नेताओं ने कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी का खुलकर विरोध शुरू कर दिया है. बता दें कि कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी के एलान के बाद से ही कांग्रेस के अंदर खटपट शुरू हो गई है. सोमवार को भी दिल्ली के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के इस ‘तुरुप के एक्के’ की उम्मीदवारी का विरोध हुआ. हालांकि, सोमवार को कन्हैया कुमार से कहीं ज्यादा नॉर्थ-वेस्ट सीट के कांग्रेस उम्मीदवार उदिर राज का विरोध हुआ.
आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी की सीट पर पूर्वांचली वोटरों की संख्या सबसे अधिक है. पूर्वांचली मतदाता यहां निर्णायक भूमिका निभाते आ रहे हैं. यही कारण है कि मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार एक-दूसरे पर जवाबी हमला तेज कर दिए हैं. सोमवार को पार्टी की मीटिंग में कांग्रेसी कार्यकर्ता कन्हैया कुमार और पार्टी के नॉर्थ-वेस्ट से उम्मीदवार उदित राज का एक बार फिर से खुलकर विरोध किया. कांग्रेसी कार्यकर्ता उदित राज की उम्मीदवारी को लेकर ज्यादा विरोध कर रहे थे.
दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच में गठबंधन हुआ है.
दिल्ली की राजनीति को करीब से जानने वाले वरिष्ठ पत्रकार संजीव पांडेय कहते हैं, ‘देखिए, राहुल गांधी की वजह से ही कन्हैया कुमार और उदित राज को उम्मीदवारी मिली है. राहुल गांधी कांग्रेस को राजनीतिक मोर्चे पर सक्रिय करने की हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं, लेकिन, पार्टी की अंदरुनी गुटबाजी काफी नुकसान पहुंचा रही है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता उदित राज और कन्हैया कुमार का विरोध कर रहे हैं. खास बात यह है कि यह कांग्रेस के बड़े नेताओं के कहने पर ही किया जा रहा है. लेकिन, मैं आपको बता दूं कि कांग्रेस ने दिल्ली में एक तरह का प्रयोग किया है, अगर यह प्रयोग सफल हो जाता है तो कन्हैया कुमार दिल्ली की राजनीति में कांग्रेस के लिए भविष्य हो सकते हैं. इसलिए, बीजेपी से ज्यादा चिंता की बात आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए होगी.’
दिल्ली में दो पूर्वांचलियों में घमासान
गौरतलब है कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच में गठबंधन हुआ है. इनमें से चार सीटों पर कांग्रेस और तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. सोमवार को दिल्ली कांग्रेस के पार्टी ऑफिस में लोकसभा के तीन उम्मीदवार कन्हैया कुमार, उदित राज और जय प्रकाश अग्रवाल को मीडिया से रूबरू हो रहे थे. तभी बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाहर कार्यकर्ताओं के द्वारा उदित राज की उम्मीदवारी का विरोध हो रहा था. कार्यकर्ता इस दौरान नारा लगा रहे थे कि ‘बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा’
दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट में बड़ी संख्या में पूर्वांचली मतदाता हैं और दोनों ही प्रत्याशी बिहार से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: किसान की बेटी ने किया कमाल, प्राइवेट नौकरी के साथ की UPSC की तैयारी, अब अपने इलाके की बनीं पहली IAS
इस मौके पर कन्हैया कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘आज मंहगाई ने जनता की जान निकाल रखी है. बेरोजगारी ऐतिहासिक रिकार्ड तोड़ रही है. अमीरी-गरीबी की खाई दिनोंदिन बढ़ने के कारण प्रति व्यक्ति जीडीपी हिस्सेदारी घट रही है, लोगों की रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने की शक्ति कमजोर हो रही है. 70 सालों में 55 लाख करोड़ के कर्ज को इस सरकार ने 150 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया है. ऐसे में हमलोग दिल्ली की सातों सीटों पर सकारात्मक एजेंडे के लिए काम करेंगे और शिक्षित युवा, महिलाओं को एक लाख रुपये वार्षिक देंगे. मनरेगा शहरों में भी लागू करेंगे ताकि युवाओं को रोजगार अवसर मिले.’
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Arvind kejriwal, Kanhaiya kumar, Manoj tiwari
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 22:32 IST