Bangladesh MP Murder Case: बांग्लादेश के सांसद अनवरुल अजीम मर्डर केस में शुक्रवार को अहम खुलासे हुए हैं. पुलिस ने बताया कि हत्या की साजिश 2 महीने पहले काफी खौफनाक तरीके से रची गई था. जूर्म की सबूत मिटाने के लिए हत्यारों ने ऐसा तरीका खोज निकाला था जिससे ना शिकार का पता चलता और ना ही सबूतों का नामोनिशान मिलता. बस, इन सबके दौरान हत्यारों ने बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे को इग्नोर कर बड़ी गलती कर दी. पुलिस ने इसी की मदद से हत्या के सारे राज बेपर्दा कर दिए. एक सांसद की हत्या की खौफनाक कहानी, जिसने भी सुनी उसकी रूह कांप गई.
पुलिस को बिल्डिंग की सीसीटीवी में कई अहम सबूत मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज में एक लड़की की भी तस्वीर सामने आई है, जिसका नाम सेलेस्टी रहमान बताया जा रहा है. पुलिस ने इसमें हनीट्रैप की एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि कोलकत्ता में दोस्ती किया फिर उसे लेकर उसी रिहायसी इलाके के बिल्डिंग में उसे लेकर पहुंची. वहां पहले से मौजूद चार बांग्लादेशी साथियों के साथ मिलकर उसका गला दबा कर हत्या कर दिया. इसके बाद सबूत मिटाने की सबसे बड़ी साजिश रची गई.
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद सबूत को मिटाने और बॉडी को डिस्पोज करने के लिए मुंबई के पेशेवर कसाई जिहाद हवलदार को हायर कर कोलकाता के न्यूटाउन फ्लैट बुलाया गया. जिहाद ने सबसे पहले सांसद के शव की खाल उतारी और सारा मांस निकाल दिया, इसके बाद शरीर के टुकडों में हल्दी लगाकर पॉलीथीन में पैक कर दिया. उसके बाद लगातार तीन दिन तक सूटकेस में भरकर उसे जंगल में फेंकते रहे. शव के टुकड़ों को इस तह से डिस्पोज किया गया कि वो कभी पुलिस के हाथ ना लगे.
बांग्लादेश पुलिस अधिकारी हारुन उर राशिद ने बताया कि पुलिस हर एंगल की जांच कर रही है. सीसटीवी फुटेज में लड़की की तस्वीर आने के बाद हनीट्रैप से लेकर पैसों की लेन देन सभी एंगल की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह हत्या कोई पॉलिटिकल दुश्मनी है या सिर्फ लड़की की बात है, जांच की जा रही है, अभी इसपर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है.
पुलिस इस हत्या का मास्टरमाइंड अख्तर उज्जमां की तलाश में है. यह आरोपी अमेरिका में रहता है. इसी ने सांसद की हत्या के लिए 5 करोड़ बाग्लादेशी टका की सुपारी दी थी. बताया जा रहा है कि अख्तरुज्जमां और सांसद अनवरुल अजीम दोनों कारोबारी दोस्त हैं, लेकिन उनके बीच काफी समय से अनबन चल रही थी, इसलिए उसने हत्या की साजिश रची.
Tags: Bangladesh, Kolkata News
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 23:16 IST