अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : यूपीएससी-2023 की परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव सोमवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट उनका भव्य स्वागत किया गया. आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी की अपनी पूरी तैयारी के बारे में लोकल 18 से खुलकर बात की.
आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों खास तौर पर जो लोग आईएएस अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं उनके लिए टिप्स देते हुए कहा कि यूपीएससी की तैयारी करना एक धैर्य की परीक्षा है. आमतौर पर इसमें पहली बार में कभी किसी को सफलता नहीं मिलती है. 2 से 3 प्रयास करने ही पड़ते हैं. ऐसे में हताश और निराश ना हों. लगे रहेंगे तो यकीनन सफलता हाथ लगेगी.
सपने के लिए करें पसंदीदा चीजों का त्याग
इस दौरान आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि अगर आपको अपना सपना पूरा करना है तो अपनी पसंदीदा चीजों जैसे सोना, खाना और क्रिकेट खेलना इन सब को त्यागना होगा. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद क्रिकेट खेलना बंद कर दिया था. बहुत ज्यादा दोस्तों से नहीं मिलते थे. शादी पार्टी में नहीं जाते थे. कम सोते थे और 10 से 14 घंटे लगातार पढ़ाई करते थे. तभी यह सफलता मिल सकी है.
हार्ड वर्क के साथ करें स्मार्ट वर्क
आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि अब सिर्फ हार्ड वर्क ही काम नहीं आता है बल्कि स्मार्ट वर्क काम आता है. उन्होंने खुद स्मार्ट वर्क करते हुए पिछले 3 साल के यूपीएससी के पेपर सॉल्व किए और उन्हें देखा. उनकी तैयारी कैसी चल रही है. पिछले 3 साल के पेपरों ने इस परीक्षा में उनकी खूब मदद की. आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की थी बल्कि ऑनलाइन पढ़ाई की थी.
अपनी गलतियों से सीखना जरूरी
इस दौरान आदित्य श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि सफलता के लिए आपको अपनी गलतियों से सीखना होगा. उसे सुधारें. तभी आगे बढ़ पाएंगे, मैने खुद पिछले पेपरों में जो गलती की थी उन गलतियों को इस बार नहीं किया था. यही वजह है की सफलता मिली. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं वो अपने माता-पिता के साथ रहकर ही करें. क्योंकि माता-पिता समय-समय पर आपको उत्साहित करते हैं और आपको मेंटल और इमोशनल सपोर्ट भी देते हैं.
.
Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 20:12 IST