समराला में श्री गुरु अर्जुन देव कॉलोनी के पास रहने वाले राजन नाम के 10 साल के बच्चे की आज दोपहर करीब 12 बजे करंट लगने से मौत हो गई। जब वह घर पर था तो अचानक सीढ़ी पर करंट आ गया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे को समराला सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। मृतक के पिता रंजीत यादव ने बताया कि लोहे की सीढ़ी में पहले भी कई बार करंट उतर चुका है, लेकिन किसी ने इसकी मरम्मत नहीं करायी. हम अप्रवासी हैं और यहां किराये के मकान में रह रहे हैं.