Search
Close this search box.

कमाल के स्टंटबाज दोस्त! साइकिल से दिखाते हैं ऐसा स्टंट की रह जाएंगे दंग, अब दुनिया देखेगी प्रतिभा

हजारीबाग: आधुनिक दौर के शुरुआती समय में साइकिल लोगों के सफर करने का सबसे बढ़िया जरिया हुआ करता था, लेकिन आज के समय में साइकिल को लोग सेहत को नजर से चलाते है. इतना हीं नहीं साइकिल अब सेहत बनाने के साथ-साथ लोगों का कैरियर बनाने में भी मददगार साबित हो रहा है. ऐसे ही हजारीबाग के रहने वाले दानिश और आयुष साइकिल से कलाबाजी करके नई उड़ान भरने को तैयार है. दानिश और आयुष पिछले 5 सालों से साइकिल से स्टंट करते है. अभी आयुष की उम्र 14 साल है और दानिश की उम्र 15 साल. दोनों पहली कक्षा से ही दोस्त है.

5 सालों से कर रहे हैं साइकिल से स्टंट
बातचीत के दौरान आयुष ने लोकल 18 झारखंड को बताया कि वह पिछले 5 सालों से साइकिल का स्टंट कर रहे हैं. जिसके लिए शुरुआती समय में वह इंटरनेट का सहारा लेकर साइकिल का स्टंट सीखने थे. लेकिन जब उन्हें लगा कि साइकिल स्टंट में महारत हासिल करने के लिए प्रोफेशनल ट्रेलर की जरूरत है, तो वह लोग पिछले 5 महीनों से रांची में इसकी ट्रैनिंग ले रहे हैं. वहां जाकर काफी कुछ सीखने को मिला.

छुप-छुप कर करते थे स्टंट
वही दानिश ने बताया कि शुरुआती समय में हम दोनों दोस्त के परिवार वाले साइकिल से स्टंट करने पर मना करते थे. हम दोनों बेहद छुप़-छुप कर साइकिल स्टंट करते थे. लेकिन फिर घर वालों को समझाया कि इसमें के माध्यम से भी करियर बनाया जा सकता है. इसके भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपटीशन होते हैं, तो घर वाले तैयार हो गए हैं. लेकिन उनकी शर्त है की पढ़ाई इससे बाधित न हो.

साइकिल स्टंट में नंबर वन तक ले जाना 
लोगों ने आगे बताया कि आगे चलकर इंटरनेशनल लेवल पर भारत को साइकिल स्टंट में नंबर वन तक ले जाना है. अभी के समय में यूरोपियन देश ही इस पर कब्जा बनाए रखे हुए हैं. अगर घर वालों और लोगों का सहयोग मिला तो अंडर 18 के लिए अभी से तैयारी में लग जाएंगे.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool