देवघर: भारत में कई किसान मौसम पर निर्भर होकर खेती करते हैं. कभी-कभी बी मौसम बारिश या सुखार किसानों को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचाता है. वही अभी तो किस पारंपरिक खेती छोड़कर एक नई विधि के साथ खेती कर रहे हैं. जिससे किसान कोई भी मौसम में सब्जियों की पैदावर कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं पॉलीहाउस विधि से खेती करने की जिसे संरक्षण खेती भी कहा जाता है. खुली आसमान की तुलना में अगर किसान पॉलीहाउस में साग सब्जियों को उगाते हैं तो किसानों को दो से तीन गुना लाभ की प्राप्ति होती है. दरअसल पारंपरिक खेती के मुकाबले पॉलीहाउस और शेड नेट की खेती थोड़ी महंगी होती तो जरूर है, लेकिन पैदावार उससे कई गुना ज्यादा होती है.
क्या कहते हैं क़ृषि विशेषज्ञ
देवघर के किसान वकील यादव जो किसान होने के साथ-साथ एक कृषि विशेषज्ञ भी हैं. उन्होंने न्यूज़ 18 लोकल के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि खुले आसमान में अगर आप खेती करते हैं तो आपको सीजन के अनुसार खेती करनी होगी. लेकिन अगर आप पॉलीहाउस या शेड नेट में खेती करते हैं, तो आपको मौसम पर निर्भर नहीं रहना होगा. गर्मी का फसल आप जाड़े में पैदावार कर सकते हैं. जाड़े की फसल आप गर्मियों में भी पैदावार कर सकते हैं. इससे फसल नुकसान होने का चांस कम रहता है और अच्छी पैदावार होती है. इसके माध्यम से कई गुना लाभ कमा सकते हैं.
क्या होता है पॉलीहाउस और शेडनेट
वकील यादव ने जानकारी देते हुए कहा की पॉलीहाउस या शेडनेट की खेती एक संरक्षण खेती कहा जाता है. खेतों में एक स्ट्रक्चर तैयार किया जाता है. उसे स्ट्रक्चर में सिंचाई के लिए ड्रिप इरीगेशन सिस्टम लगाया जाता है. जिसमें पानी को फिल्टर करके पौधे तक पहुंचाया जाता है. इसके साथ ही उसे स्ट्रक्चर में तापमान को कम करने के लिए स्प्रिंगकलर और फोर्सर लगाया जाता है. ताकि किसान आसानी से ऑफ सीजन खेती कर अच्छा पैदावार कर सके.
सरकार देती है किसानों को पॉली हाउस के लिए सब्सिडी
किसान वकील यादव साथ ही देवघर के कृषि पदाधिकारी कमल किशोर कुजूर ने जानकारी देते हुए कहा कि पॉलीहाउस के लिए किसानों को उद्यान विभाग के द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है. जिसमें 25%, 50%, 75% तक की किसानों को सब्सिडी दी जाती है. किसान इस योजना का लाभ उठाकर अच्छी तरह से फसल का पैदावार कर सके और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकें.
Tags: Agriculture, Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 17:20 IST