04
थॉट टेक्नोलॉजिस्ट अर्चना शर्मा ने मेटल टफनेस की ट्रेनिंग दी. विनीत ने वहां कॉस्ट्यूम राउंड में राजसी ठाठ-बाठ वाला कुर्ता, पायजामा और शेरवानी पहनी थी. बताते हैं कि मॉडलिंग तो करना था लेकिन, खाने-पीने पर कंट्रोल नहीं था. इससे 2017 में जब में मिस्टर एमपी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने गया, तब मेरा वजन 120 किलों था. वजन के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ. सभी मोटापा होने से मजाक भी उड़ाते थे. इसे मैंने मैंने प्रेरणा के रूप में लिया और सालभर में 45 किलों बेट रिड्यूस कर मिस्टर एमपी का रजिस्ट्रेशन कराया और इसमें टाइटल भी जीता. 30% एक्सरसाइज और 70% डाइट को अपनाया. इस दौरान फैट फूड बिलकुल छोड़ दिया. प्रोटीन, बाउन ब्रेड इन्टेक करता था. डेली 3 घंटे जिम जाता था. जिम कर ये शेड्यूल आज भी जारी है. अब वीगन बन गया हूं इसलिए पनीर और दूध से बने आइटम भी छोड़ दिए.