मुंबई. प्राइम वीडियो की बेहद पॉपुलर सीरीज ‘पंचायत-3’ (Panchayat-3) इन दिनों खूब चर्चा में है. इस सीरीज के पिछले दोनों सीजन सुपरहिट रहे हैं. अब इसका तीसरा सीजन 28 मई को रिलीज होने वाला है. पंचायत सीरीज की कहानी और किरदार आज भी लोगों के जहन में घूमते हैं. पंचायत सीरीज में ‘वनराक्श’ की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ‘सुनीता राजवर’ (Sunita Rajwar) की एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस सीजन में भी सुनीता राजवर का दमदार किरदार देखने को मिलने वाला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुनीता राजवर और बॉलीवुड में एक्टिंग के मसीहा कहे जाने वाले ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी’ (nawazuddin siddiqui) का अफेयर रहा है.