भारत के लोगों को हटके चीजें काफी आकर्षित करती है. अगर कोई चीज नॉर्मल है तो लोग उसे भाव नहीं देते. लेकिन जहां कुछ अलग चीज दिखती है, लोग खुद ब खुद उसकी तरफ खींचे चले जाते हैं. आज हम आपको छत्तीसगढ़ के एक दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं. इस शॉप को पच्चत्तर साल पहले खोला गया था. उस समय दुकान पर ग्राहक नहीं आते थे. लेकिन इसके बाद दुकान के मालिक को एक यूनिक आइडिया आया.
समोसे की इस दुकान पर एक समय ग्राहकों की कमी हुआ करती थी. दुकान में मक्खियां उड़ती थी. लेकिन इसके बाद दुकान मालिक ने इसका नाम बदलने का फैसला किउया. उन्होंने शॉप का नाम हगरु समोसा रख दिया. बस फिर क्या था? उस समय से इस दुकान के समोसे मशहूर हो गए. लोग दूर-दूर से हगरु समोसा खाने आते हैं. इस दुकान में समोसा छानते ही खत्म हो जाते हैं.
मुंबई से भी आते हैं लोग
छत्तीसगढ़ के इस छोटे से दुकान के समोसे खाने के लिए लोग देश के कोने-कोने से आते हैं. सब सिर्फ हगरु समोसा खाने आते हैं. जब दुकान के मालिक से पूछा गया कि आखिर इस दुकान का नाम हगरु क्यों रखा गया, तो उन्होंने बताया कि यूनिक नाम की चाहत में ऐसा किया गया. कई परिवारों की कई पीढ़ियां हगरु समोसा खाकर बड़े हुए हैं. समोसे का टेस्ट तो नॉर्मल है लेकिन इसके नाम की वजह से ये काफी मशहूर हो चुका है.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 15:59 IST