04
खीर के अलावा होटल में 30 रुपए में 4 रोटी और सब्जी भुजिया, सलाद ,और अचार की साधारण थाली मिलती है. वहीं 65 रुपये में स्पेशल थाली उपलब्ध है.जिसमें ग्राहकों को 4 सत्तू का पराठा, तड़का भुजिया, सलाद और अचार उपलब्ध है. इसके अलावा होटल में शाकाहारी भोजन ऑर्डर कर बनाने की भी सुविधा है.