Saanp Ka Mood Off Kab Hota Hai: धरती पर सांप को दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना गया है. ऐसे में इंसानों के मन में सांप को लेकर तरह-तरह के सवाल समय-समय पर उठते रहते हैं. एक सवाल यह बार-बार उठता है कि क्या सांप को बार-बार तंग करने से या उसे छेड़ने से मूड ऑफ हो जाता है? कुछ सांपों के डसने के बाद इंसान पानी तक नहीं मांगता? सांप कब सोता है? कौन सा सांप कब उठता है? दुनियाभर में सांपों की कई प्रजातियां होती हैं, लेकिन कुछ ही सांप होते हैं जो आम लोगों के संपर्क में आते हैं. अमूमन हर प्रजातियों के सांपों में काटने, रहने, शिकार करने या उसके डसने के तरीके में कोई ज्यादा अंतर नहीं होता है. ऐसे में आज आपको सांप के बारे में कुछ रोचक जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे सांप को लेकर आपका ज्ञान और बढ़ेगा.
आपको बता दें कि सांप के चलने से लेकर दौड़ने तक लोग बातें करते रहते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि सांप बहुत तेज कुछ मायने में तो हवा की गति से भागता है. ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल आता है कि सांप कैसे हवा की रफ्तार में भाग सकता है? इसकी जानकारी आगे आपको बताएंगे. एक दूसरा सवाल है कि सांप कितने घंटे तक सोता है? जानकारी के मुताबिक, सांप नींद के मामले में इंसानों से बहुत आगे होते हैं. दरअसल, सामान्य तौ पर सांप एक दिन यानी 24 घंटे में 16 घंटे सोते हैं. वहीं, एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला विशालकाय सांप अजगर 18 घंटे की लंबी नींद लेता है.
सांप नींद के मामले में इंसानों से बहुत आगे होते हैं.
सांप का भी मूड ऑफ होने पर हो सकता नुकसान
सांप मामलों के जानकारों की मानें तो ठंड में सांप ज्यादा सोता है और मैदानी इलाकों में बिल में और पहाड़ी इलाके में गुफा में चला जाता है. इस दौरान सांप ज्यादातर समय सोता ही रहता है. अगर गंध की बात करें तो सांप को तीखी गंध और धुआं से भागता है. अदरक, लहसुन, फिनाइल की गंध वाली जगहों से भी सांप दूर भागता है. वहीं, तेज रोशनी से उसकी देखने की क्षमता पर असर पड़ता है.
कई बार सांप तेज रोशनी से भी डरता है. अचानक बढ़ने वाले तापमान से भी सांपों को डर लगता है.अगर दौड़ने की बात करें तो तकरीबन सभी प्रकार के सांप हवा की रफ्तार से तेज भाग सकते हैं. सांप जब भागता है तो आप देखते होंगे कि वह आपके आंखों के सामने से पलभर में ओझल हो जाता है. आपको समझ में नहीं आएगा कि आखिर इतनी जल्दी कहां चला गया. किंग कोबरा को दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाले सांप माना जाता है. इसकी रफ्तार 3.33 मीटर प्रति सेंकेड होती है. वहीं, बाकी सांपों के मुकाबले किंग कोबरा की उम्र भी ज्यादा होती है. ज्यादातर किंग कोबरा 20 साल तक जिंदा रहते हैं.
अचानक बढ़ने वाले तापमान से भी सांपों को डर लगता है.
ये भी पढ़ें: सांप के बारे में जान लें यह राज की बात, बस दिन और रात का है फर्क, गर्मी आ गई… हो जाएं अलर्ट
कुलमिलाकर भारत में 7 तरह के सांप निकलते हैं और वह काफी विषैले होते हैं. करैत, गेहुअन, नाग और किंग कोबरा जैसे सांप अगर किसी को काट ले तो मौत लगभग निश्चित ही मानी जाती है. खासकर करैत जैसे सांप के काटने पर इंसान पानी भी नहीं मांगता. भारत में इस तरह के सांप अमूमन रात को ही काटता है. रात 12 बजे से लेकर सुबह 4 बजे के बीच ये सांप गर्मियों मे ज्यादा काटते हैं.
.
Tags: Cobra, Snake, Snake Venom, Snakebite
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 18:22 IST