भदोही. बड़े शिव मंदिर के पास वाले हाईवे पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था और तभी बस से उतर कर एक व्यक्ति तेजी से भागने लगा. इससे पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने उसे रोका और उससे नाम पता पूछा. वह शख्स घबरा गया और उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कत्थई रंग वाले बैग से अलग-अलग पैकेट में 7 किलो 346 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई है.
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई थी. कुर्ता पैजामा पहने यह तस्कर नजीबुल हक पुत्र इब्राहिम शेख बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है. भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने कहा कि यह तस्कर नजीबुल हक बिहार के शेरघाटी क्षेत्र से अफीम खरीद कर लेकर आया था. उन्होंने कहा कि जो अफीम तस्कर से बरामद हुई है उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है.
गलत जानकारी देकर पुलिस को कर रहा है गुमराह
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुरलिया बेलडागा जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल का बताया गया है. उसके पास से इलेक्शन आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी बहुत शातिर है और बार-बार गलत जानकारी दे रहा है. ऐसे में उससे सच उगलवाना थोड़ा कठिन है. हालांकि उसने बताया है कि वह अफीम लेकर दिल्ली जा रहा था और पुलिस से बचने के लिए उसने बार-बार बस बदल ली थी. उसका कहना है कि अफीम को बेचकर वह कुछ रकम जमा करना चाहता था.
.
Tags: Bhadohi Latest News, Bhadohi News, Bhadohi Police, Hindi news, Hindi news india, Latest hindi news, Today hindi news, Up hindi news, UP news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 19:36 IST