लखनऊ. आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 पेपर आउट मामले में अहम गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने परीक्षा का पेपर प्रिंटिंग प्रेस से लीक कराने वाले मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि इसमें प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी समेत गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. दरअसल 11 फरवरी 2024 को आयोजित परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो गया था और इस मामले में पुलिस ने भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस का कर्मचारी सुनील रघुवंशी, बिहार का सुभाष प्रकाश, अमरजीत शर्मा, बलिया का विवेक उपाध्याय, प्रयागराज के विशाल दुबे ,संदीप पांडे को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार प्रयागराज के बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज से पेपर आउट कराया गया था. यहां कॉलेज में परीक्षा का कार्य देखने वाले अर्पित विनीत यशवंत ने पेपर आउट कराते हुए इसे गैंग को दिया था. इस मामले में कॉलेज के प्रबंधक और प्रिंसिपल की भूमिका की जांच भी हो रही है.
परीक्षा केंद्र से ही नहीं प्रिंटिंग प्रेस से भी हुआ पेपर आउट
जांच में सामने आया कि परीक्षा केंद्र से ही नहीं प्रिंटिंग प्रेस से भी पेपर आउट हुआ था. इस परीक्षा का पेपर यूपी लोक सेवा आयोग ने भोपाल की एक प्रिंटिंग प्रेस में छपवाया था. सिपाही भर्ती पेपर आउट का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा भी अपने गैंग के साथ उस समय भोपाल में ही था. मामले की गहन जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. प्रिंटिंग प्रेस कर्मी सुनील रघुवंशी ने पेपर आउट कराया था.
ये भी पढ़ें : महिला सिपाही के साथ पकड़ाए थे डीएसपी, होटल के रूम में थे दोनों, हुई ऐसी कार्रवाई, कोई सोच भी नहीं सकता
भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस में मैकेनिकल इंजीनियर था आरोपी
एसटीएफ ने प्रयागराज से गिरफ्तारी करने के बाद सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपी राजीव नयन मिश्रा, सुभाष प्रकाश, विशाल दुबे और सुनील रघुवंशी एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं. सुनील रघुवंशी प्रिंटिंग प्रेस में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर काम करता था. सुभाष प्रकाश प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में नौकरी कर रहा था. विशाल दुबे और राजीव नयन मिश्रा प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों का एडमिशन कराते थे. इसी सिलसिले में राजीव नयन और सुभाष प्रकाश की दोस्ती हुई थी.
ये भी पढ़ें : महिला को बुलाता था जिन्न बाबा की मजार पर, शेर खान करता था झाड़-फूंक, उस रात फिर जो हुआ…
मास्टरमाइंड ने ऐसे रची साजिश, दोस्त के जरिए कराया पेपर आउट
विशाल दुबे को जानकारी मिली कि उसका क्लासमेट सुनील रघुवंशी प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करता है. विशाल दुबे ने ये बात मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा और सुभाष प्रकाश को बताई. इसके बाद सुनील रघुवंशी के जरिए प्रिंटिंग प्रेस से ये पेपर आउट कराया गया.
Tags: Constable recruitment, Hindi samachar, Paper Leak, Social Media Viral, UP latest news, Up news today hindi, UP police, UP STF
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 22:25 IST