हल्द्वानी: रामनगर निवासी बॉलीवुड कलाकार लिटिल चैम्प सोमांश सिंह डंगवाल ने एक बार फिर से तहलका मचा दिया है. ये छोटा नन्हा कलाकार अपनी कलाकारी और मेहनत के बल पर अपना और शहर का नाम रोशन कर रहा है. प्रतिभा के दम पर सोमांश ने एक और बड़ी उपलब्धि पाई है. इस बार वह वर्ल्ड कप 2024 में कमेंट्री करते नजर आएंगे. उनकी इस उपलब्धि से परिजन बेहद खुश है.
डांस दीवाने से करियर की शुरुआत करने वाले 10 वर्षिय सोमांश रामनगर के गांव पंपापुरी में रहते हे. वह लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे है. इस साल उन्होने आईपीएल में अपनी आवाज से सबका दिल जीता था और अब अपनी आवाज से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह सबका दिल जीतने आ रहे है.
अमेरिका और वेस्टइंडीज के मैच में करेंगे कमेंट्री
सोमांश के पिता वर्तमान सभासद भुवन सिंह डंवाल ने बताया कि उनका पुत्र अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच में कमेंट्री करेगा. स्टार स्पोर्ट्स के साथ करार के तहत बेटा आईपीएल के बाद वर्ल्ड कप में नजर आएगा. बेटे ने अपनी काबिलियत के दम पर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.
कई शॉर्ट मूवी व वेब सीरीज में किया काम
बॉलीवुड में शायरी ब्वॉय के नाम से मशहूर सोमांश बॉलीवुड फिल्म टॉय पीरियड में काम कर चुके हैं. वह पिछले वर्षों से कई विज्ञापन, वेब सीरीज, शॉर्ट मूवी व एलबम में काम कर चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 16:19 IST