पटना. राजधानी पटना से सटे बिहटा के देवकुली स्थित एक्सिस बैंक की एक शाखा में आज भीषण लूट की वारदात हुई. चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया, लगभग 19.50 लाख रुपए की लूट की गई. पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. यह घटना सुबह लगभग 11.42 बजे की है जब अपराधी बैंक में घुसे. लूट की पूरी वारदात को मात्र 10 मिनट में अंजाम दिया गया. लूट की योजना बहुत ही सुनियोजित तरीके से बनाई गई थी.
बताया जा रहा है कि पहले दो अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हुए और उसके बाद तीसरा अपराधी अंदर आया. चौथा अपराधी बैंक के बाहर खड़ा रहा और अपराधी फोन पर लगातार किसी से बात करते रहे. लूट के दौरान, बैंक में पैसा जमा कराने पहुंचे ग्राहक गणेश चौधरी से भी 41 हजार रुपए लूट लिए गए. घटना के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर मनेर की ओर भाग निकले. पुलिस ने अपराधियों की तलाश में क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और जांच जारी है.
देवकुली गांव के पास दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात
घटना बिहटा के देवकुली गांव के पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में हुई. बैंक कर्मियों और ग्राहकों ने बताया कि अपराधी बहुत ही पेशेवर तरीके से काम कर रहे थे. बैंक में घुसते ही उन्होंने हथियार दिखाकर सभी को धमकाया और कैशियर से सारा पैसा निकलवाया.पटना सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके.
सबसे पहले गार्ड पर किया काबू फिर ग्राहकों को धमकाया
बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों के अनुसार, अपराधियों ने बैंक में घुसते ही सबसे पहले सुरक्षा गार्ड को काबू में किया और उसके बाद ग्राहकों और कर्मचारियों को धमकाया. फिर उन्होंने कैश काउंटर से 17.50 लाख रुपए लूटे और ग्राहक गणेश चौधरी से 41 हजार रुपए छीन लिए एक दयनांस कर्मी से 1 लाख 45 हजार लूटा. घटना के बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गई. सभी लोग डर और सहमे हुए थे. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इलाके में मची सनसनी, पुलिस सुराग जुटाने में लगी
इस लूट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. लोग बैंकिंग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और बैंक प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने घटना के बाद से बैंक की सुरक्षा बढ़ा दी है और जांच तेजी से चल रही है. पुलिस का मानना है कि इस लूट के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है और वे हर संभव सुराग जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Tags: Axis bank, Bank news, Bihar News, Bihar News Live, Bihar news today, Bihar police, Patna News Today
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 23:14 IST