01
हरकी पौड़ी के पास स्थित बड़ा बाजार काफी प्रसिद्ध है. इस बाजार में आपको घर की सजावट के समान, खाने-पीने के लजीज पकवान, कपड़े, धार्मिक ग्रंथ, धार्मिक किताबें, पूजा के बर्तन आदि सभी जरूरत का सामान मिल जाएगा. इस बाजार में समान अच्छी गुणवत्ता और काफी कम दामों पर मिलता है. हरिद्वार गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालु निशानी के तौर पर हरिद्वार के बड़ा बाजार से खरीदारी जरूर करते हैं.