Search
Close this search box.

ई-रिक्शा सवार चार युवकों ने एक दुकानदार से 60 हजार रुपये लूट लिए

ई-रिक्शा सवार चार युवकों ने एक दुकानदार से 60 हजार रुपये लूट लिए
घटना को धारदार हथियार दिखाकर अंजाम दिया गया
मौके पर पहुंची पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

E Rickshaw In Delhi,दिल्ली में 50 हजार ई-रिक्शा ही रजिस्टर्ड, चल रहे हैं 1  लाख से ज्यादा - only50 percent e rickshaw are registered in delhi one lac  on road - Navbharat Times

बठिंडा के पॉश इलाके कमला नेहरू कॉलोनी में बीती रात ई-रिक्शा पर आए चार युवकों द्वारा एक दुकानदार को तेजधार हथियार दिखाकर करीब 60 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है मामले की जांच की जा रही है और लूटपाट करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कमला नेहरू कॉलोनी निवासी नरेश कुमार ने बताया कि बीती रात ई-सर्विस नाम की दुकान में दो युवक मुंह बंद करके घुसे तो एक युवक दुकान के बाहर मौजूद था और एक युवक ई-रिक्शा में बैठा था. इन युवकों ने धारदार हथियार दिखाकर एक दुकानदार से पैसे लूट लिये. पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस देर से पहुंची.
वहीं इस घटना को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे केंट पुलिस के एएसआई मनफूल सिंह ने बताया कि पुलिस ने दुकानदार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. दुकानदार के मुताबिक उसकी दुकान से 60 हजार रुपये की लूट हुई है, पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool