रांची: मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में अब 150 सीट का मेडिकल कॉलेज व 800 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनेगा. यानी कि अब मेडिकल की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए एक और बेहतरीन कॉलेज का विकल्प मिलने वाला है और इलाज के लिए एक बेहतर हॉस्पिटल.
मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल का निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के हाथों की गयी. 8.50 एकड़ जमीन पर बनने वाली कॉलेज और हॉस्पिटल राइट पाथ फाउंडेशन के द्वारा निर्माण एवं संचालन किया जाएगा. फाउंडेशन के प्रमुख श्रवण कुमार ने बताया स्मार्ट सिटी के प्लॉट नंबर 44 की 8.50 एकड़ जमीन पर गौतम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बनेगा.
स्मार्ट सिटी में होगा झारखंड का सबसे बड़ा अस्पताल
फाउंडेशन के प्रमुख श्रवण कुमार ने बताया हमारी संस्था बिहार शरीफ के शांति दूत नामक अस्पताल सहित कई संस्थाओं का संचालन कर रही है. यह झारखंड का सबसे बड़ा अस्पताल होगा. जिसमें 800 बेड की सुविधा होगी व मेडिकल कॉलेज में 2026 सत्र से पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी.
उन्होंने बताया इस कॉलेज और अस्पताल में करीब 250 डॉक्टर, 2500 पारा मेडिकल और नर्सिंग कर्मचारी बहाल होंगे. 3000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. रांची और झारखंड के लोगों को अच्छे इलाज के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. उनको बड़े शहरों जैसी फैसिलिटी अब स्मार्ट सिटी के अस्पताल में ही मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 19:20 IST