05
राजकुमार ने बताया कि अभी इस पेंट की डिमांड सबसे अधिक झाखंड में हो रही है. इसके अलावा यह पेंट बिहार, गुजरात, झारखंड, जयपुर में भेजा जाता है. इसके एक किलो पेंट की बात करें तो 300 से लेकर 700 रुपये तक कीमत है. वहीं 1200 रुपए पुट्टी की कीमत पड़ती है. उन्होंने बताया कि अगर मंथली इनकम की की बात करें तो करीब 1.5 से 2 लाख तक मुनाफा हो जाता है. शुरू में इसको बेचने में काफी परेशानी हुई थी, लेकिन अब डिमांड लगातार बढ़ रही है.